पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की बैठक आयोजित

चित्तौडगढ। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की बैठक जिला कलक्ट्रेट परिसर गार्डन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नियमितीकरण को लेकर के अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी को ज्ञापन सौपना मुख्य रहा।

जिले में जिला कार्यकारिणी का भी बदलाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट को एक बार फिर जिला अध्यक्ष की कमान सौपी गई और साथ ही प्रदेश महामंत्री पद पर भी बने रहने की सभी साथियों ने अपील की एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल गायरी को जिला संयोजक मनोनीत किया गया एवं हिम्मतसिंह भाटी को जिला प्रभारी मंत्री बनाया गया तथा पूर्व कार्यकारिणी अनुसार जिला उपाध्यक्ष डालचन्द जाट , करण सिंह सोलंकी, रमेशचन्द्र लौहार एवं जिला महासचिव मिठूलाल मेनारिया, जिला संगठन मंत्री भगवतसिंह सिसोदिया , मुकेश तिवारी, गोपाल आंजना को एक बार फिर मनोनीत किया।

सम्पतलाल जाट के जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव संभाग संरक्षक हितेश शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी ने प्रस्ताव रखा और अनुमोदन जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन भट्ट और जिला महासचिव मिट्ठूलाल मेनारिया ने किया।

जिले के समस्त साथियों ने विश्वास जताते हुए बताया कि जाट विगत 2006 से संगठन के प्रति जिले में काफी सक्रिय हैं ऊर्जावान है और संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता है। श्री जाट के सानिध्य में और प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में संगठन को एक दिन नियमितिकरण की मंजिल जरूर मिलेगी।

बैठक के बाद समस्त साथियों के नेतृत्व में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को नियमितिकरण का ज्ञापन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडोली को मुख्यमंत्री के नाम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। अतिशीघ्र संगठन के माध्यम से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व मे संगठन मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी नियमितकरण की मांग से अवगत कराया।

ज्ञापन देते समय पूर्व जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी, संभाग संरक्षक हितेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मधुसुदन भट्ट, डालचन्द जाट, जिला महासचिव मिठूलाल मेनारिया, जिला महामंत्री प्रकाश तम्बोली, गोपाल प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीशचन्द्र वैष्णव, शैतानसिंह राणावत, प्रभुलाल जाट, राधेश्याम मुंदडा, सुनिल गर्ग, रफीक मोहम्मद, रतनलाल गुर्जर, शांतिलाल शर्मा, जितेश पालीवाल, चर्चित कुमार आडोत, माधवलाल रेगर, कन्हैयालाल पुरोहित, प्रकाशचन्द्र जाट, उदयलाल, घनश्याम, रतनलाल, लति कुमार, हजारीलाल, छोटूलाल, रतनलाल, ओमप्रकाश, पंकज आचार्य, सहित सैकडो की संख्या मे पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक उपस्थित थे।

Tags

Next Story