राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, पत्थरगढ़ी के प्रकरण, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण आदि की उपखंराजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

ड वार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें।

बैठक में आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधी निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटन का विवरण एवं राजकीय कार्यालय, सार्वजनिक उपयोग के प्रयोजनार्थ निस्तारित व लंबित प्रस्तावो के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जिले के उपखंड अधिकारीगण, तहसीलदारगण सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story