जिला कलक्टर ने पर्यटन अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को अपने कक्ष में पर्यटन अधिकारियों की बैठक ली और दुर्ग पर व्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्ग पर शराब पीने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने, पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किले पर गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने, पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने सहित आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने किले पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने तथा सुरक्षा गार्ड की जगह निर्धारित करने को कहा ताकि आने जाने वालों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों सहित विभिन्न स्थानों पर अधिकृत गाईड की सूची लगाने के निर्देश दिए एवं अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे गाइडों और लपको पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को साथ लेकर किले पर व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में जिले में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सुधार के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई और पर्यटन स्थलों का संवर्धन और सौंदर्यीकरण करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओ पर विशेष ध्यान देने, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संस्कृति का संवर्धन करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भू. अ. सुरेंद्र पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग के संरक्षण सहायक प्रेम शर्मा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विवेक जोशी, पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Next Story