स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियां पूर्ण, किया अवलोकन

च‍ित्‍तौड़गढ। च‍ित्‍तौड़गढ़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट-गाइड प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि‍ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड चित्तौड़गढ़ एवं शिक्षक समुदाय के संयुक्त तत्वावधान में २८ जुलाईई को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक प्रताप नगर चौराहा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडी लौहार चित्तौड़गढ़ में थैलेसीमिया वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की पूर्ण तैयारिया कर ली गई है।

शिविर स्थल का अवलोकन चन्द्रशंकर श्रीवास्तव सीओ स्काउट, हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन, संस्थाप्रधान नौसर जाट आदि ने किया। विद्यालय के सभागार में रक्तदान हेतु व्यवस्थाओं की योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में प्रथम 11 रक्तवीरों द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु भूमि की सफाई कराकर गढ्डे खुदवाये गये।

धर्मराज अध्यापक शिविर समन्वयक ने बताया कि‍ शिविर की सफलता के लिए शिक्षकों के दल यथा प्रचार-प्रसार सुरेश चन्द्र जाट, राधेश्याम जटिया, पंजीकरण आवेदन भरना मुरलीधर अहीर, महेन्द्र कुमार रेगर, अल्पाहार राजकुमार सुखवाल, शंकर लाल अहीर, जल व बिजली व्यवस्था रोवर पवन माली, फोटोग्राफी आशुतोष शर्मा, एस्कोर्ट कार्य मुकेश गुर्जर, पूरणमल, पौधारोपण शिव लाल अहीर, प्रभु लाल जाट, स्वच्छता व खोया पाया भैरू लाल, गौरी शंकर बैरवा, प्रिन्टींग एवं लेखन विजय राम चैधरी, मंच एवं अन्य व्यवस्था संस्था प्रधान नौसर जाट आदि को दायित्व सौपे गये। शिविर व्यवस्था में 61 वा हैडक्वार्टर आॅपन रोवर क्रू के रोवर्स, आॅपन रेंजर टीम व महाविद्यालय के रोवर रेंजर अपनी भागीदारी एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

शिविर में भाग लेने हेतु 120 ऑनलाईन व 30 अन्य रक्तवीरों ने अपनी सहमती प्रदान की है। शिविर में रक्तदान दल के रूप में साॅवलियां राजकीय चिकित्सालय के डाॅ. अनिल कुमार सैनी ब्लड बैंक प्रभारी, सोहन लाल सीनियर लैब टेक्नीशियन, लीलाशंकर सीनियर लैब असिसटेन्ट एवं इनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे।

Next Story