कलक्टर ने ग्लास, कपड़ा फैक्ट्री, पुलिस थाना और उपखण्ड कार्यालय गंगरार का किया निरीक्षण

X
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को गंगरार स्तिथ एएसआई ग्लास फैक्ट्री, मनोमय कपड़ा फैक्ट्री का निरीक्षण किया एवं पौधारोपण किया। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय गंगरार, पुलिस थाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, ई-फाइल पर कार्य करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना पहुंचने पर जिला कलक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद कुमार मल्होत्रा, गंगरार उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, डीवाईएसपी रामेश्वर चौहान, सीआई फूलचंद ट्रेलर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Next Story