सितंबर में होंगे सेन समाज मातृकुण्डिया के चुनाव
भीलवाड़ा। आम मेवाड़ सेन समाज चारों चोखला मातृकुण्डिया की मीटिंग हुई। उसमे प्रस्ताव लिया गया की अगली अमावस्या 3 सितंबर मंगलवार को जनरल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। मिटिंग समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Next Story