सेमलपुरा चौराहे पर ओवरब्रीज निर्माण की मांग

चित्तौड़गढ़। सेमलपुरा बाईपास चौराहे पर ओवरब्रीज निर्माण की मांग को लेकर एडवोकेट गोपाल सालवी (सुरजना) ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र देकर मांग की हैं।,पत्र में बताया की सेमलपुरा चौराहे पर विकट मोड होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है इस पर ओवरब्रीज बनाने की महत्ती आवश्यकता हैं ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं एवं जन-धन की हानि को रोका जा सके। वर्तमान हालात यह है कि अवरोधक के नाम पर केवल बेरिकेट्स जिनके बीच से भी भारी व अन्य वाहन तेज स्पीड से धडा-धड दौड़ रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा इस सेमलपुरा चौराहे पर सम्भावित है। किसी भी समय ट्रेफिक के बीच सडक पार करना जोखिम भरा होता हैं मवेशी भी अकारण काल का ग्रास बन जाते है।

Next Story