प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण

प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण
X

चित्तौडगढ । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी का खेड़ा में पांच विद्यार्थियों को टैबलेट दिया गया। सत्र 2021-22 में आठवीं बोर्ड में कुल नामांकन आठ था जिनमें से चार बच्चों को राज्य सरकार द्वारा टैबलेट दिया गया जिनमें रानी कंवर, गणराज कंवर, विजेता वैष्णव तीन छात्राएं व एक छात्र देवराज सिंह को टैबलेट दिया गया।

सत्र 2022-23 में आठवीं बोर्ड में एक छात्रा कोमल जाट को टैबलेट दिया गया। एसएमसी अध्यक्ष बजरंगदास वैष्णव श्याम सिंह चुंडावत किशन लाल जाट वह ग्राम वासियों द्वारा पांच बच्चों को टैबलेट मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा की गई मेहनत के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक बसंती लाल पंचोली, भूरा राम कुम्हार, प्रीति खोईवाल, प्रीति चास्टा, कमला भाम्बी, कुक कम हेल्पर मंजू कंवर व बेबी कंवर आदि उपस्थित थे।

Next Story