गुजराती गरबा सीखने की वर्कशाप का आज से शुभारम्भ

चित्तौडगढ ।महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी की अध्यक्षता एवं सचिव आशा पोखरना उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल के सानिध्य मे समिति की बैठक आयोजित की गई। मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 के भव्य आयोजन की तैयारियो हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक मे कार्यकर्ताओं द्वारा निम्न सुझाव दिये गए जिसमें महेन्द्रसिंह राजावत द्वारा फ्री स्टाइल राउण्ड को पेरेलर बनाना, ज्योति तिवारी द्वारा प्रतियोगिताओ के विडियो एण्ड कन्टेन्ट पहले जारी करना, नरेश बाहेती द्वारा मंदिर का डेकोरेशन भव्य कराना, सरोज शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को रोजाना गिफ्ट देना, गोपाल पोरवाल द्वारा माताजी की प्रतिमा प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी की बनाना, डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा प्रतियोगिता बेच देने का टाइमिंग ऑफ सिस्ट पहले से तय हो , बलजीत सिंग द्वारा प्रतियोगिता का बेच देते समय ड्रेसअप वालो को प्रथम राउण्ड मे वरीयता देना, मन्जु प्रजापत द्वारा बच्चो के लिए मिकी माउस लगवाना, रेखा समदानी द्वारा चटपटे व्यंजनो की स्टाल लगवाना और उसमे सेगारी आइटम ज्यादा रखवाना, ऋतु सोमानी द्वारा प्रतियोगिता के निर्णायक निष्पक्ष निर्णय देने वालों को बाहर से बुलवाना, बम्पर पारितोषिक देना आदि कई रोचक सुझाव आए।

समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी ने बताया कि आज दिनांक 25 सितम्बर से मेवाड महोत्सव समिति द्वारा 15 वर्ष से उपर युवतियां एंव महिलाओं को निःशुल्क गुजराती गरबा सिखाने हेतु महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे वर्कशाप प्रारंभ की जा रही है। वर्कशाप के लिए कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, पिंकी सोमानी, रेखा समदानी, अनुराग द्विवेदी से संपर्क किया जा सकता है जबकि वर्कशाप के लिए जयराज सिंह, निखिल जैन, यश जैन, दिव्यांश शर्मा कोरियोग्राफी करेगें तथा वर्कशाप का समय सांय 4 से 7 बजे तक रहेगा।

समिति सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि सर्वसम्मती से इस बार कार्यक्रम रतन बाग की जगह श्रीनाथ गार्डन मे किया जा रहा है जिसमें एक लाख स्क्वायर फीट में भव्य पाण्डाल बनाया जाएगा तथा बम्पर पारितोषिक ईनाम वितरण किया जाएगा।


Next Story