भोपाल सागर में दर्दनाक हादसा: नहाते वक्त दो छात्रों की तालाब में डूबने से मौत
चित्तौड़गढ़ ।जिले के भूपालसागर क्षेत्र के कानाखेड़ा ग्राम पंचायत के सांवलिया खेड़ा गांव में मंगलवार को भैंसे चराने गए दो बालको की गर्मी के चलते तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया।
भूपालसागर के सांवलिया खेड़ा निवासी 19 वर्षीय सूरज सालवी पुत्र बद्रीलाल और 19 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र सुरेश पुरी गोस्वामी गांव के तालाब के पास भैंसे चराने गए थे। जब भैंसे घर पर पहुंच गई और दोनों बालक घर पर नहीं पहुंचे तो कमलेश गोस्वामी की बड़ी बहन पूजा दोनों बालकों की तलाश करते हुए तालाब पहुंची। तालाब किनारे दोनों के कपड़े पड़े हुए दिखे। पूजा ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए और तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तालाब के पानी में डूबे दोनों बालकों की तलाश की। कुछ देर बाद दोनों पानी में डूबे मिल गए, जिनको निकाल कर ग्रामीण भूपालसाग़र सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चे भीषण गर्मी के चलते तालाब में नहाने उतरे होंगे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इधर, पूरे गांव में मातम पसर गया। मौके पर कपासन डिप्टी अनिल सारण सूरज 12वीं में और कमलेश 11वीं में पढ़ रहा था।