एकल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता का दिया सन्देश

एकल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता का दिया सन्देश
X

चित्तौड़गढ़। उपखंड के छापरी में रा उ मा विद्यालय में शनिवार को युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पीईईओ रमेश चन्द्र खटिक के निर्देशन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को लेकर विद्यालय प्रांगण में साफ़ सफाई करवाई, प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर निस्तारण करवाया गया एंव सीनियर विद्यार्थियों व कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई गयी | शपथ के माध्यम से बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वेच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे समर्पित रहने तथा 100 व्यक्तियों को इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए जागरूक कर अपने आसपास साफ़ सफाई रखकर अपने देश को साफ़ सुन्दर और स्वच्छ बनाया जा सकता है इसी दौरान माय भारत द्वारा स्कूल में कचरापात्र भी वितरण किया गया | इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक बसन्ती लाल, गोपाल बुनकर, नाथू लाल लोहार, गोवेर्धन लाल शर्मा , करण सिंह, गफ्फार मोहम्मद , पुरुषोत्तम, पंचायत सहायक, भगवन लाल भील, मधुप नायक, रवि जीनगर, रीना व्यास ,धर्मराज जाट व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे |

Next Story