साथियों के साथ नदी पर नहाने के दौरान तेज बहाव में बहे दोनों बच्चों की तलाश दूसरे दिन भी रही जारी

साथियों के साथ नदी पर नहाने के दौरान तेज बहाव में बहे दोनों बच्चों की तलाश दूसरे दिन भी रही जारी
X

निम्बाहेड़ा।

निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की बांगरेड़ा ग्राम पंचायत के चरलिया ब्राह्मण गांव के समीप नदी पर बने एनीकट पर अपने साथियों के साथ शनिवार को नहाने के दौरान अचानक पानी का वेग एवं स्तर बढ़ने से बहे दोनों बच्चों की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही।




चित्तौड़गढ़ जिले की सिविल डिफेंस टीम एवं भीलवाड़ा के एसडीआरएफ की टीम के 18 सदस्यों ने रविवार को दूसरे दिन भी सरपंच राजेश धाकड़ सहित क्षेत्र के ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश की, लेकिन सफलता नही मिली।

इधर, दोनों बच्चों के बचाव एवं तलाश कार्य मे जुटी टीम से पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी लगातार जानकारी लेते रहे, वहीं देर सायं कल्याणपुरा-सिगरी हनुमान जी मार्ग पर बने एनीकट के समीप मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की टीम से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, तहसीलदार गोपाल जीनगर, कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, अम्बालाल मीणा एवं जाप्ता, पार्षद जगदीश माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


विधायक कृपलानी ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फाेर्स (एसडीआरएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हवा सिंह भूमरिया से दूरभाष पर वार्ता कर एक गोताखोर की विशेषज्ञ टीम को भी मौके पर भिजवाने का आग्रह किया। जिस पर एडीजी भूमरिया ने अतिरिक्त विशेषज्ञ टीम निम्बाहेड़ा के लिए रवाना किया।

Next Story