बिजली कटौती एवं जनहित की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गंगरार बिजली कटौती एवं जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर बड़ी तादाद में कोंग्रेस कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अंतर्गत बताया गया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लगभग 10 माह के शासन में सरकार की अकर्मण्यता के कारण आमजन त्रस्त है तथा चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में प्रदेश सरकार पूर्णयता विफल रही है। प्रदेश सरकार की विफलता के कारण उत्पन्न जन समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा जनहितकारी निर्णय लिये जावें अन्यथा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूर होकर सड़क पर उत्तरना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा किसानों को शीघ्र दिया जायें। प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनायें, माफिया राज (खनन माफिया, बजरी माफिया, भू माफिया) को रोकने हेतु तुरन्त ठोस कार्यवाही की जावें। बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम से भ्रमित करना बंद करें। कांग्रेस सरकार के समय निकाली गई भर्तियों को अपना बता कर झूठी वाहावाही लूटना बंद करें तथा नई नौकरियों की विज्ञाप्ति निकालकर नौकरी दी जावे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा रसोई (अन्नपूर्णा रसोई) आदि को चालू रख बजट देकर और प्रभावी बनाया जायें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे की अनुपालना करवा कर हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमतें की जायें जिससे महंगाई कम हो सके। प्रदेश की टूटी एवं बदहाल सड़कों को तुरन्त ठीक कर राहत प्रदान की जायें। प्रदेश में भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों के अमर्यादित बयानों पर शीघ्र रोक लगाकर प्रदेश में बिगड़ते भाईचारे को रोकने के लिए कारगर कदम उठायें जावें। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं एवं स्वीकृत विकास परियोजनाओं / कार्यों को समीक्षा के नाम पर बंद कर रखा है, उन्हें शीघ्र शुरू करावें। जिससे आमजन को राहत मिल सके। प्रदेश में नवम्बर एवं जनवरी में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से एक राज्य-एक चुनाव के जुमले से भ्रम की स्थिति को दूर कर शीघ्र समय पर स्वायत्त संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी करावे।
इस अवसर पर कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर जाट, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र खोईवाल, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल अहीर, सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल जाट, जिला महासचिव कमलेश शर्मा, कपिल मोदी, अशोक आचार्य, मोहनलाल भील, हनीफ खां शब्बीर हुसैन, लियाकत अली,भेरुलाल गुर्जर,नितेश मेनारिया, बाल किशन गाडरी ,शंकरलाल जाट, भेरू लाल जाट, प्रभु लाल चोधरी सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।