गाँधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान

गाँधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान
X

चित्तौड़गढ़ । ब्लॉक कपासन के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय कपासन में बुधवार को युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को लेकर विद्यालय प्रांगण में साफ़ सफाई करवाई, प्लास्टिक कचरा, कूड़ा करकट आदि को एकत्रित कर निस्तारण करवाया गया एंव वॉलंटियर सीनियर विद्यार्थियों व कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई गई | शपथ के माध्यम से बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वेच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे समर्पित रहने तथा 100 व्यक्तियों को इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए जागरूक कर अपने आसपास साफ़ सफाई रखकर अपने देश को सुन्दर और स्वच्छ बनाया जा सकता है इसी दौरान माय भारत द्वारा स्कूल में कचरापात्र, एवं वोलंटियर विद्यार्थियों के लिए कीट भी वितरण किया गया | इस मौके पर प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल, व्याख्याता पूरण मल जाट, सुरेश शर्मा, राजेश बुनकर, प्रकाश चंद्र शर्मा, दया शंकर भट्ट, इंदिरा शर्मा, संदीप पाराशर, पंकज खोईवाल, प्रकाश चंद्र बुनकर व अन्य स्टाफ साथी के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे |

Next Story