महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन सिद्धान्त आमजन के लिए सदैव प्रेरणादायक बने रहेंगे- विधायक कृपलानी

महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन सिद्धान्त आमजन के लिए सदैव प्रेरणादायक बने रहेंगे- विधायक कृपलानी
X

निम्बाहेड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयन्ति के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि राष्ट्र के सच्चे सपूत दोनों महापुरुषों के जीवन से सिख लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चल कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां गांधी जी के अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत, वहीं दूसरी ओर सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के जीवन सिद्धान्त आमजन के लिए सदैव प्रेरणादायक बने रहेंगे, जिनसे हम अपने जीवन को आदर्शवादी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली भावी पीढ़ी को इन दोनों महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा मिल सके हम सबको मिल कर ऐसे प्रयास करने चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी, विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, पार्षद मयंक अग्रवाल, जगदीश माली, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रोशन राठौड़, नगर मंत्री कुलदीप सिंह राठौड़, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री चिराग मंत्री, सत्यप्रकाश मेनारिया, गोपाल धाकड़ डला किशनपुरा, नरेंद्र सिंह, गोपाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story