सांसद सी पी जोशी ने महेशपुरम में मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल का किया निरीक्षण

सांसद सी पी जोशी ने महेशपुरम में मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल का किया निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़ । सांसद सी पी जोशी ने बुधवार को सांय महेशपुरम में यू आई टी द्वारा निर्मित कराए जा रहे दस हजार वर्ग फीट के तीन मंजिला मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल का निरीक्षण कर शीघ्र जनता के उपयोग के लिए प्रारंभ किए जाने हेतु यू आई टी सचिव कैलाश गुर्जर ,कनिष्ठ अभियंता मीनाक्षी वाधवानी और संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जोशी ने भवन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सुव्यवस्थित प्रबंधन और निर्धारित नियमावली की आवश्यकता जताई।

सांसद जोशी ने 836 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महेशपुरम कम्युनिटी हॉल जिसमें 29 कमरे, पांच हजार वर्ग फीट का वातानुकूलित बैंक्वेट हॉल सहित उन्नीस हजार वर्ग फीट के ओपन गार्डन जैसी सुविधाएं मिलने से हर वर्ग को अपने आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी । निरीक्षण के दौरान सांसद जोशी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रधान रणजीत सिंह भाटी, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव,संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जीवन चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला प्रचार प्रमुख गोवर्धन जाट, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी,दीपक शर्मा,अर्जुन बैरवा,धीरज सुखवाल आदि साथ थे।

Next Story