श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पहले ही दिन आया इतना चढ़ावा कि देखकर सब रह गए हैरान

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पहले ही दिन आया इतना चढ़ावा कि देखकर सब रह गए हैरान
X

प्रयात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में सांवरा सेठ का भंडार मंगलवार को चतुर्दशी पर राजभोग आरती के बाद खोला गया। पहले दिन 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए की गणना की गई। शेष गणना आगे जारी रहेगी।

बता दें, सांवरा सेठ के भंडार की गणना करीब 5-6 चरणों में की जाती है। गत माह हुई गणना में रेकॉर्ड 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए प्राप्त हुए थे। इसके अतिरिक्त सिक्के भी थे।

Next Story