जैन श्रावक संस्थान चित्तौडगढ की कार्यकारिणी गठित

जैन श्रावक संस्थान चित्तौडगढ की कार्यकारिणी गठित
X

चित्तौडगढ़ । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान चित्तौडगढ के नवनियुक्त अध्यक्ष किरण डांगी द्वारा आज अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संस्थान के मंत्री के पद पर प्रदीप बाबेल , कोषाध्यक्ष प्रदीप भडक्तिया, संरक्षक मनसुख लाल पटवारी, सी.एम रांका, प्रकाशचन्द्र पोसवालिया, उपाध्यक्ष पद पर पारस बाबेल, गणपत डागलिया, अजीत नाहर, राजेश पगारिया, सहमंत्री पद पर राकेश सेठिया, प्रचार प्रसार मंत्री पद पर एडवोकेट विनय मारू, संगठन मंत्री विजय मालू, अंकित सांखला, एवं मार्गदर्शक मण्डल में अभय सिंह संचेती, सुरेश सिंघवी, रतनलाल मारू, को नियुक्त किया गया एवं संस्थान की कार्यकारिणी में सदस्य के रूप मे लक्ष्मीलाल चण्डालिया, अशोक बोहरा, जसवन्त चौपडा, ज्ञानमल श्रीश्रीमाल, अशोक मेहता, सुजान बी. भडक्तिया, लक्ष्मीलाल लोढा, कैलाश पोखरना, पारस डांगी, अरविन्द नाहर, रतनलाल बोहरा, सुरेश सिंघवी, अतुल सिसोदिया, नरेश भडक्तिया, प्रदीप डांगी, सुधीर जैन, पदम मेहता, मुकेश एच. चिपड, अर्जुन लोढा, अशोक चिपड, प्रदीप बोहरा, राकेश बडाला, हेमन्त कुकडा, राकेश पटवारी, अनिल तरावत, राकेश सिंघवी, लोकेश डांगी, नरेन्द्र पोखरना, पवन लसोड एवं प्रकाश नाहर की नियुक्ति की गयी तथा पदेन सदस्यों के रूप में सुरेश कुमार डांगी, विरेन्द्र पगारिया एवं राजेश सेठिया को नियुक्त किया गया।

अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा श्री धर्ममुनि जी मा. सा. व अन्य संतो के चित्तौडगढ में चार्तुमास की विनती के लिए पारस डांगी के नेतृत्व में श्री संघ के सदस्यों को बस द्वारा पानीपत के लिए रवाना किया गया।

Next Story