नवरात्र के पावन‌ पर्व पर प्रदेश संगठन मंत्री ने मौली बंधन खोलकर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

जिला माहेश्वरी महिला संगठन अष्ट सिद्धा समिति के तत्वावधान में नवरात्र के पावन‌ पर्व पर प्रतापनगर स्थित महेश भवन में प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि इस तरह कि प्रदर्शनियों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, घरों में अपने बनाये उत्पाद बेचने और बनाने वालो को बाजार में एक प्लेटफार्म मिलता है। सचिव ऋतु सोडाणी ने बताया कि राष्ट्रीय संजीवनी सिद्धा समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल, । समिति सह संयोजिका नेहा न्याती के अनुसार प्रदर्शनी में साड़ी ,सूट ,बेडशीट, ज्वेलरी, बेकरी आइटम ,क्रोकरी ,फूड आइटम सहित कई उत्पादो को न्यूनतम राशि में खरीद कर इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीमा काबरा,संगठन मंत्री उमा न्याति,उपाध्यक्ष डिंपल बिरला, सह सचिव स्नेहलता सोमानी,सुधा काबरा,कन्नौज अध्यक्ष इंदिरा जागेटिया,नगर अध्यक्ष जया तोषनीवाल,शीला भराडिया,संध्या काबरा,सुचिता मंत्री,मधु न्याति, राज काबरा,रतन काबरा, कोकिला पुंगलिया, कृष्णा सोमानी सहित जिला, नगर एवं इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story