चित्तौड़गढ़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विषय की स्वीकृति, सहायक आचार्य के दो पद स्वीकृत

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी की मांग पर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने परिवर्तित बजट 2024-2025 दिनांक 10.07.2024 के बिन्दु संख्या 59.4 की अनुपालना में चितौड़गढ़ महाविद्यालय में नवीन विषय खोलने की घोषणा को स्वीकृति प्रदान करते हुए चित्तौड़गढ़ महाविद्यालय में नवीन संकाय/विषय खोले जाने एवं अध्यापन हेतु संबंधित विषयों के पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में संस्कृत विषय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके साथ ही संस्कृत विषय के लिए सहायक आचार्य के दो पद भी स्वीकृत किए गए हैं।

Next Story