विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ मीरा रंगमंच पर मेले के पांचवें दिन का आर्केस्टा प्रोग्राम

निंबाहेड़ा नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला में मेले के पांचवें दिन सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर मेले को रोशनी से जगमगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में आर्केस्टा का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मीरा रंगमंच समिति के सदस्य जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपने परिवार सहित सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर आयोजित आर्केस्टा के रंगारंग कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य मेला कमेटी अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, मीरा रंगमंच समिति सदस्य जावेद खान, रोमी पोरवाल एवं मेला आयोजन समिति सदस्यों के साथ विद्युत विभाग के एक्सईएन प्रेम चंद्र बैरवा, एईएन विपिन सेन, एईएन योगेश पांचाल, जेईएन पूनम दूबे ने अपने परिवार सहित मीरा रंगमंच पर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

सभी अतिथियों के सपरिवार मीरा रंगमंच पर पधारने पर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, मीरा रंगमंच समिति सदस्य जावेद खान, रोमी पोरवाल,स्वागत समिति के नितेश लोट, फिरदौस बी, नीलोफर मेव सहित आयोजन समिति द्वारा सभी का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

मीरा रंगमंच समिति सदस्य रोमी पोरवाल ने बताया कि सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर विजेन्द्र इवेन्ट्स, उज्जैन, एम.जे. 5 इंडिया एस गॉट टेलेंट मय सुमन गुप्ता (बालवीर), दिव्यांश वर्मा (वॉइस ऑफ इंडिया) मून वेकर डांस कं. लीड परफोर्मर मुझ, मॉडल परफोर्मर रूपाली रोट द्वारा शानदार रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य मेला आयोजन समिति सदस्य एवं पार्षद एकता सोनी, अन्य समितियों के मुफीद मेव, शमशु कमर,पूर्व पार्षद शबाना खान, जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन एवं समस्त अतिथियों उनके परिवार जनों,जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों,मेला समितियों के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण, गणमान्य जन सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मेलार्थियोँ द्वारा देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया गया।

Next Story