लक्ष्मी उपाध्याय बनी मेवाड़ डांडिया महारानी

लक्ष्मी उपाध्याय बनी मेवाड़ डांडिया महारानी
X


चित्तौडगढ । मेवाड़ महोत्सव संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा भरत बाग में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित मेवाड़ डांडिया महोत्सव में आज आयोजित मेवाड़ स्तरीय मेवाड़ डांडिया महारानी प्रतियोगिता में लक्ष्मी उपाध्याय मेवाड़ डांडिया महारानी चुनी गई।

मंगलम काबरा ने बताया कि आज आयोजित मेवाड़ महारानी प्रतियोगिता में संपूर्ण मेवाड़ की 622 युवतियों ने अपना पंजीयन करवा कर प्रतियोगिता में विभिन्न वेशभूषा धारण कर भाग लिया।

गोविंद सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह माता की आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें प्रतियोगिता के अलावा बच्चों व पुरुष वर्ग के सामान्य राउंड हुए जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव का चयन किया गया।

मेवाड़ डांडिया महोत्सव के अंतिम दिन आज बेस्ट ऑफ सीरीज,स्टार्स ऑफ डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विजेता को एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, होम थियेटर, मिक्सर ग्राइंडर, गिफ्ट हेंपर, डाइनिंग सेट, रिवाल्विंग चेयर, सहित अनेक पुरुस्कार अतिथियों द्वारा दिए जायेंगे। रंजना गोठवाल एवं पायल जैन ने बताया कि बच्चों में बेस्ट ऑफ फाइव प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेता पंकज सुथार, हिरवी श्रीमाली, रूत्वी जैन, हर्षिता रेगर, मोहित मेनारिया रहे इसी प्रकार युवा वर्ग में बेस्ट ऑफ फाइव विजेता अंश छाबड़ा, रोहित खोईवाल, संजय नेभनानी, आशीष बाबेल, रजत हेड़ा रहे।

Next Story