शारदीय नवरात्रि में प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों और अधिकारियों ने कार्यालय में किया हवन पाठ चंडी होम लोक मंगल की करी कामना

शारदीय नवरात्रि में प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों और अधिकारियों ने कार्यालय में किया हवन पाठ चंडी होम लोक मंगल की करी कामना
X



चित्तौडगढ़ 11 अक्टूबर।

चित्तौडगढ के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर में सामूहिक रूप से माता की मूर्ति स्थापित की गई।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दौरे के चलते ज़िला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा राजेंद्र शर्मा नहीं हों सकें आहूति में शामिल लेकिन मंदिर के विकास के लिए वेतन से 11 हजार रुपए देने घोषणा की ।

एडीओ ओम मेनारिया ने पंडित राजेश शर्मा के सानिध्य में किया हवन पाठ(चंडी होम) तथा मां शारदे के मंत्रों के साथ दी आहूति।

मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 11 हजार रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की वहीं सर्वधर्म समभाव की मिशाल पेश करते हुए कार्यालय अधीक्षक सुरेश बुरट कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी असलम जी द्वारा महामंदिर के सौंदर्य करण के लिए 5100 रुपए सहयोग स्वरूप घोषणा की इस मौके एडीओ ओम मेनारिया द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं चंडी होम में शामिल हुए शिक्षकों की भूरे मन से प्रशंसा की और शिक्षकों और सरकारी कार्मिकों को नैतिक रूप से चरित्रवान और सनातन के प्रति उनका लगाव उन्हें संस्कारवान और श्रेष्ठ बनाता है।

शारदीय नवरात्रि में माता के नव रूपों की पूजा होती है जो लोक कल्याणकारी और सर्व विद मंगल का कार्य करती है। माता शक्ति स्वरूपा हैं।

ऐसे में स्थानीय कार्यालय में सभी के सहयोग से माता की स्थापना चंडी होम और विसर्जन कार्यक्रम कार्यालय के सभी कर्मचारियों की टीम भावना आध्यात्म की तरफ़ उनके झुकाव की जीती जागती मिसाल हैं। एक तरह से शिक्षा विभाग में अभिनव और अनूठी मिसाल हैं।

Next Story