स्टेडियम के खस्ता हालात से ग्रामीणों ने सांसद को कराया अवगत
गंगरार शहीद मेजर नटवर सिंह स्टेडियम के खस्ता हालात से ग्रामीणों ने सांसद को कराया अवगत, शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पहुंचे सांसद सीपी जोशी को ग्रामीणों ने शहीद मेजर नटवर सिंह स्टेडियम की दुर्दशा से अवगत कराते हुए बताया कि खिलाड़ियों को काफी लम्बे समय से इस स्टेडियम में खेलकूद के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम में जगह-जगह पर नुकीले पत्थर एवं कंकर निकल रहे। यही नही स्टेडियम के प्रवेश द्वार के दोनो फिलर भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जो किसी भी अनहोनी घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीण एवं खिलाड़ियों ने सांसद को अवगत कराते हुए बताया कि उपखंड मुख्यालय पर स्थित यह स्टेडियम हमेशा ही विकास के नाम से उपेक्षा का शिकार रहा है। साफ सफाई के नाम पर वर्ष में मात्र दो बार इस स्टेडियम की सुध ली जाती है वो भी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को उसके बाद राम भरोसे स्टेडियम। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में तत्कालीन उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,विकास अधिकारी एवं विधायक को भी अवगत कराया उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। जिस पर सांसद सीपी जोशी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस स्टेडियम में विकास कार्य करवाए जाएंगे।