मेडिकल कम फंक्शनल कैम्प का समापन, लाभान्वित हुए दिव्यांग विद्यार्थी

मेडिकल कम फंक्शनल कैम्प का समापन, लाभान्वित हुए दिव्यांग विद्यार्थी
X

चित्तौडगढ । समग्र शिक्षा चित्तौडगढ द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए 14 से 16 अक्टूबर 2024 तक आयोजित “मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प” का समापन हुआ ।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया की राजकीय विद्यालय में अध्ययरत कक्षा 1 से 12 वीं तक के पात्र चिन्हीत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का विद्यालय में नांमाकन एवं ठहराव के लिए दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2024 तक शास्त्री नगर स्थित माॅडल संदर्भ कक्ष श.मे.न.सिं.रा.उ.मा.विद्यालय चित्तौड़गढ़ में शिविर सह प्रभारी डाॅं. लीला चतुर्वेदी, संयोजक लोकेश नारायण शर्मा एवं सह संयोजक शुभम के सानिध्य में आयोजित किया गया।

शिविर में 11 ब्लाॅक के कुल 317 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का चिकित्सीय मूल्याकंन कर पात्रतानुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसके लिए मेडिकल बोर्ड के मनोरोग चिकित्सक डाॅं. राजेश स्वामी, नाक, कान गला विशेषज्ञ डाॅं. लोकेन्द्र गोयल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅं. सुमित्रा सैनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅं. हर लाल, सामान्य चिकित्सक डाॅं. ब्रजेश धाकड, भौतिक चिकित्सक डाॅं. राकेश करसोलिया, आॅडियोलाॅजिस्ट एवं स्पीच थैरेपीस्ट सारिका पंवार, साईकोलाॅजिस्ट टीना दाधिच एवं आॅप्टोमेट्रिस्ट ओमप्रकाश खोखर ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

चिकित्सकों की अभिशंषा पर पात्र दिव्यांग बच्चों को भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण एवं निर्माण निगम के पुनर्वास अधिकारी कुणाल, आॅडियोलाजिस्ट कृष्ण गुप्ता, तकनीशियन संदीप, ने आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं उपकरण की अभिशंषा की जबकि एलिम्को के लिए आईटी तकनीशियन विशाल आॅनलाईन आवेदन का कार्य किया।

शिविर सह प्रभारी डाॅं. लीला चतुर्वेदी ने बताया की इस तीन दिवस में ट्राई साईकिल 16, व्हीलचेयर 17, केलीपर्स 9, श्रवण यंत्र 10, रोलटर 02, सुगम केन 2, सीपी चेयर 8, टीएलएम किट 48 आदि उपकरण की अभिशंषा कर एलिम्को द्वारा आॅनलाईन आवेदन किये गये। कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ हेमेन्द्र कुमार सोनी ने किया।

शिविर संयोजक लोकेश नारायण शर्मा व सह संयोजक शुभम ने बताया की 150 बालक-बालिकाओं के मेडिकल प्रमाण पत्र, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम निःशुल्क यात्रा बस पास के लिए 5, रेल के रिहायती पास 03 के आवेदन तैयार किये। शिविर में राज्य स्तरीय माॅडल संदर्भ कक्ष उदयपुर की टीम के साईकोलाॅजिस्ट डाॅं.जगदीश कंवर, भौतिक चिकित्सक अनीता मानावत, वीआई शिक्षक सोनम, एचआई नानगराम ने भी अपनी सेवाऐं दी।

तीनों दिवस शिविर में भाग लेने वाले विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को चित्तौडगढ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया, ऋषभ सिसोदिया, अंकित, रौनक जैन, अनुज ईनाणी, ऋषि ईनाणी, हर्ष हेडा, विनित ओझा, हर्सुल अग्रवाल ने 65 स्टेशनरी किट, 100 टीशर्ट, 50 स्कूल बेग वितरित किये।

शिविर के सफल आयोजन हेतु हेमेन्द्र कुमार सोनी, शबीया कौसर, कैलाश चन्द्र धोबी, राजीव अग्रावत, संगीता मीणा, विजय सिंह, उमा जोशी, रजनी, तेजराम, ममता चौधरी, वर्षा कंवर, रेखा कुमारी मीणा, करिश्मा कटारा, केशव व्यास, हरिसिंह चैधरी, रामरतन जाट, मंयक द्विवेदी, जीवन अहीर, खुशी राम जाट, राकेश गोदारा, आशीष तिवारी, जितेन्द्र खोखर, लाली जोशी, हेमराज, वंदना प्रजापति, संतोष, विशाल पाराशर, दुर्गा शंकर तिवारी, प्रदीप चंदेल, लाड शर्मा रमेश चन्द्र सेन, राधा बाई आदि अपनी सेवाऐं दे रहे है।

Next Story