मोटरसाइकिल सर्विस स्टेशन में लगी भीषण आग से अफरा तफरी

चित्तौड़गढ़ राजेश जोशी शहर के दुर्ग मार्ग स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में आग लगने से अपरा तफरी मच गई लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू का पाया गया छह दमकल मौके पर पहुंची चित्तौड़गढ़ शहर के दुर्ग मार्ग स्थित सीके होंडा सर्विस स्टेशन में आग लग गई रविवार होने के चलते सर्विस स्टेशन बंद था पर प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्विस स्टेशन के ऊपर लगे लोहे के चद्दर पर वेल्डिंग का काम किया गया था इसके चलते आग लगी आग की जानकारी पड़ोसियों को मिली मौके पर पहुंचे मौके पर आसपास के कहीं लोग इकट्ठे हो गए आज से चारों ओर धूआ उड़ता नजर आया नगर परिषद की दो दमकल घटनास्थल के पास ही खड़ी रहती है पर दोनों खराब हालत में थी शहर के बाहर से दमकल को बुलाना पड़ा लगभग आधा घंटा लग गया शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची शहर के युवाओं तथा दमकल के कर्मचारी की मदद से आग पर काबू पाया गया शोरूम चारों ओर से बंद था इसके चलते काफी मशक्कत हुई कई वाहनों जो की सर्विस के लिए लाया गया था नुकसान हो गया दो दर्जन से अधिक वाहनों को बाहर निकल गया यह माना जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ वहीं लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया नगर परिषद के दमकल कर्मचारियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई इसके चलते कर्मचारी आग बुझाने में काफी मशक्कत करते नजर आए सर्विस स्टेशन बंद था जेसीबी के मदद से उसके शटर को तोड़ा गया. Byte police Adhikari Rajaram तथा मौके पर मौजूद लोगों की है

Next Story