चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन एवं कर सलाहकार संगठन के साथ बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन एवं कर सलाहकार संगठन के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग व व्यापार से संबंधित विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक एम ओ यू कर उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। बैठक में असाही इंडिया लिमिटेड द्वारा विस्तार अंतर्गत रीको औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में 1000 करोड रुपए से अधिक का एम ओ यू करने हेतु सहमति प्रदान की गई। अब तक 150 से अधिक निवेशकों ने लगभग 5000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए है।

जिला कलक्टर द्वारा ज़िले के मुंबई, दुबई, अमेरिका में निवासरत प्रवासी राजस्थानियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर जिले में निवेश करने हेतु आग्रह किया गया दुबई में निवासरत शीतल सोनी ने पर्यटन व वेलनेस क्षेत्र में एम- ओ-यू-तथा मुंबई निवासी राजेश पामेचा द्वारा मेटल रीसायकल के क्षेत्र में निवेश करने हेतु सहमति प्रदान की।

बैठक में सी ए अर्जुन मूंदड़ा ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यटन इकाइयों हेतु उत्पाद परिवर्तन की स्वीकृति शीघ्र जारी किए जाने हेतु तथा निलेश जैन ने राज उद्योग मित्र में जारी एक्नॉलेजमेंट के संबंध में अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा किसी भी औद्योगिक इकाइयों को विभिन्न स्वीकृति एनओसी आदि 5 वर्ष तक नहीं लेनी पड़ेगी। उक्त अधिनियम के अनुसार उद्यमी अपना उद्यम स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर देता है लेकिन वित्तीय संस्थान इस स्वीकृति के आधार पर उद्योगों को ऋण नहीं दिया जाता है। बैठक में सी-ए- आई एम सेठिया, नितेश सेठिया, अशोक सोमानी आदि ने उद्योगों से सम्बन्धित अन्य बिंदु रखे।

उल्लेखनीय राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम 24 अक्टूबर को कैसर बाग पैलेस में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे।

Next Story