जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, । जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक बुधवार को समिति कक्ष में जिला कलक्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी कियान्वन एवं 0-18 वर्ष तक के बच्चों के संरक्षण व पुनर्वास हेतु संचालित मिशन वात्सल्य योजना, बाल भिक्षावृति एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध संयुक्त कार्ययोजना की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों को बच्चों एवं युवाओं में नशे की प्रवृति विकसित नहीं हो इस हेतु नशा विरोधी एवं जनजागरुकता चलने के निर्देश दिए ताकि वे नशावृति से दूर रह सके। उन्होंने बालश्रम, भीक्षावृति में लिप्त बच्चों के चिन्हिरण एवं पुनर्वास हेतु सतत् अभियान के रुप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू.अ. रामचंद्र खटीक ने बालकों के विरु़द्ध दर्ज अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर उनके पुनर्वास हेतु सभी प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा प्राथमिक विद्यालयों में प्रहरी दल का गठन करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ऐजेण्डानुसार प्रत्येक विषय पर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक में एडिशनल एसपी मुकेश सांखला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, सीआई रूपसिंह, सहायक निदेशक राकेश कुमार, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण किशोर गृह चन्द्रप्रकाश जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बाल कल्याण समिति सदस्य उपस्थित थे।

Next Story