राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट गुरुवार को
चित्तौड़गढ़ । राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट का जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम 24 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे कैसर बाग पैलेस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले में निवेश हेतु उद्योगों के साथ एमओयू किए जाएंगे। साथ ही, जिले के औद्योगिक परिदृश्य और निवेश संभावनाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा । कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 150 से अधिक निवेशकों ने लगभग 5000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए है। जिला कलक्टर द्वारा ज़िले के मुंबई, दुबई, अमेरिका में निवासरत प्रवासी राजस्थानियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर जिले में निवेश करने हेतु आग्रह किया गया है।
Next Story