रेसा-पी जिला सम्मेलन का शुभारंभ

रेसा-पी जिला सम्मेलन का शुभारंभ
X

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य रेसा-पी के जिला शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ राबाउमावि सिटी गर्ल्स चित्तौड़गढ़ में सभा अध्यक्ष भेरूलाल वीरवाल की अध्यक्षता, संगठन के संरक्षक राष्ट्रपति अवार्डेड प्रधानाचार्य डॉ. गोविंद राम शर्मा एवं आनंद कुमार दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में अतिरिक्त मंत्री संजय कोदली द्वारा मां शारदे की वंदना व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।

संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन के साथ उपस्थित पदाधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिपाठी, शंभू लाल सोमानी, उपाध्यक्ष अशरफ खान पठान, महिला मंत्री अनुराधा आर्य, संगठन मंत्री सतीश शर्मा ,गोपाल लाल शर्मा, संयुक्त मंत्री डॉ.जितेंद्र कुमार दशोरा, बादाम चौधरी, रमेश कुमार अग्रवाल, नवल सिंह चौधरी, राकेश तिवारी, उमेश खटीक, शशिकुमार उपाध्याय, नगजीराम जाट, डॉ.कनक जैन, दिनेश चंद्र एवं जिले से आए हुए प्रधानाचार्यों ने शैक्षिक, सह-शैक्षिक व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री भगवान लाल सुथार ने किया जबकि कन्हैयालाल मेनारिया ने आभार व्यक्त किया ।

Next Story