गुण नियंत्रण अभियान में कृषि आदान विक्रेताओं का किया निरीक्षण

गुण नियंत्रण अभियान में कृषि आदान विक्रेताओं का किया निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़,। सोशल मिडिया पर प्रसारित डूगंला के कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का डी.ए.पी. पर अधिक मूल्य एवं बिल नहीं देने की शिकायत पर कृषि विभाग की जिला स्तरीय गुण नियंत्रण टीम जिसमें अनुज्ञापन अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अंशु चौधरी, कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक ज्योति प्रकाश सिरोया एवं

गोपाल लाल शर्मा द्वारा उर्वरक विक्रेता मैसर्स राजमल मोहन लाल दाणी डूगंला के अनुज्ञापत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण दौरान उर्वरक स्टॉक रजिस्टर प्रमाणित नहीं था, उर्वरक मूल्य सूची स्पष्ट प्रदर्शित नहीं पायी गयी, प्रतिष्ठान पर पोस मशीन के के स्टॉक के अनुसार एसएसपी (पाउडर) एवं फॉस्फोजिप्सम अनुज्ञापत्र में सम्मिलित नहीं था जिसके कारण उर्वरक निरीक्षक द्वारा अग्रिम आदेश तक विक्रय पर रोक लगायी गई एवं उक्त कमियों पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा गाया है। वक्त विक्रेता राजमल दाणी एवं प्रतिनिधि संजय दाणी, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार मेहता एवं ताराचंद कुमावत, कृषक शिवनारायण गुर्जर, अर्जुन लाल कुलमी उपस्थित थे। साथ ही शर्मा फर्टिलाईजर एवं रीगल ट्रेड कार्पोरेशन डूगंला का भी निरीक्षण किया गया।

Next Story