स्काउटिंग जीवन जीने की कला - आलोक रंजन

स्काउटिंग जीवन जीने की कला - आलोक रंजन
X

चित्तौड़गढ़:- भारत स्काउट व गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने स्काउट गाइड फ्लैग स्टीकर का विमोचन कर बिक्री का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सांसद सी.पी. जोशी एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अपने निवास पर स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन कर जिले के समस्त कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर सदस्यों एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की। स्टीकर विमोचन के अवसर पर स्काउट गाइड पदाधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा-मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त चित्तौड़गढ़, स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष अनिल सक्सैना, श्याम लाल शर्मा सरपंच विजयपुर, जिला कमिश्नर एडल्ट रिर्सोस (स्काउट) व लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ प्रधान व अध्यक्ष जिला पेंशनर समाज चित्तौड़गढ़ लक्ष्मी नारायण दशोरा ने संगठन के प्रतीक स्कार्फ पहनाकर सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।चन्द्र शंकर वास्तव, सी.ओ. स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि स्काउटिंग के

जनक लार्ड बेडेन पाॅवेल द्वारा 29 जुलाई से 09 अगस्त 1907 तक ब्राउन-सी द्वीप लंदन में 20 बालकों के साथ प्रथम प्रयोगात्मक शिविर के सफल आयोजन के बाद स्काउट आन्दोलन विश्व के कौने-कौने में फैलने लगा। आजादी के बाद 07 नवम्बर 1950

को हिन्दुस्तान स्काउट एसोसिएशन और ब्वाॅय स्काउट एसोसिएशन मिलकर एक हो गये। इस नए संगठन का नाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रखा गया। राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी संगठन को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए समस्त राज्यों के माध्यम से स्टीकर बिक्री अभियान चलाकर सहयोग राशि प्राप्त की जाती है, जिसका उपयोग विभिन्न आपदाओं, राष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियों में किया जाता है। इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम, अति. जिला कलक्टर भू.अ. रामचन्द्र खटीक, अति. जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय पाठक द्वारा स्टीकर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिलाहैड क्वार्टर कमिश्नर अखिलेश कुमार वास्तव, स्थानीय स्ंाघ चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दशोरा, राजकुमार सुखवाल, देवकी नन्दन वैष्णव, रोवर लीडर हेमेन्द्र कुमार सोनी, रोवर पवन माली, रौनक लखारा, लोकेश जाट, सूरज पासवान, राहुल माली, रेंजर दीपिका बंजारा, दिव्या मेनारिया, कोहिनूर बानो, स्काउट भगत आदि उपस्थित थे।

Next Story