द्वारका गुजरात मे भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आगाज

द्वारका गुजरात मे भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आगाज
X

चितौड़गढ़ :-श्रीपरशुराम भागवत सेवा समिति तोड़कर के तत्वाधान में द्वारका में आयोजित सप्त दिवसीयभागवत ज्ञान गंगा महोत्सव आयोजन के प्रथम दिवस में द्वारकाधीश निज मंदिर से भागवत कथा की कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें महिलाए एवम पुरुष नृत्य करते हुए स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे कथा व्यास भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ द्वारा भागवत के महत्व को सभी भक्तों समझाया इस दौरान चितौड़गढ़, उदयपुर एवं मालवा, के साथ ही गुजरात के भक्त गण लाभ प्राप्त कर रहे हैं समिति कि मीडिया प्रभारी खुशी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा व्यास मौड़ द्वारा नारद जी को भागवत की महिमा का एवम धुंधुकारी जैसे प्रेत का उधार श्रीमद भागवत ही कर सकती है कथा में भजनों पर श्रोता नृत्य पर करते रहे I

Next Story