आंवलानवमी धूमधाम से मनाई
चित्तौड़गढ़ । सर्वेश्वर भगवान का अन्नकूट महोत्सव आंवलानवमी को धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर जी को श्रृद्धालुओं द्वारा लाये गये मीठे- नमकीन-चरपरे आदि षटरस व्यंजनो का छप्पनभोग धराया गया। महाआरतीके बाद सैकडो श्रृद्धालुओं ने समीपस्थ केसर बाग मे महाप्रसादी ग्रहण की। मिट्टी के दीपक,विध्युत बल्बों व पुष्पों से सर्वेश्वर मंदिर को सुसज्जित किया गया।पुजारी हीरालाल वैष्णव ने आरती उतारी।अध्यक्ष विनोद लढा ने बताया कि सभी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम मे महाप्रसाद निर्माण व वितरण व्यवस्था मे राजेंद्र आगाल गोविन्द काबरा जयप्रकाश सिंहल मुकेश काबरा अशोक बांगड आशीष आगाल मुकेश छीपा कमल बिलोची रमेश सोनी संदीप लढा प्रहलाद काकाणी शशिकुमार भूतडा रमेशचन्द्र दशोरा अनंत समदानी विकास पांडेय ओमप्रकाश काबरा कमलकिशोर खटोड प्रहलाद हेडा प्रहलाद काकानी जानकीलाल सोनी सत्यनारायण टांक सुनील सिकरवार विजय शर्मा सम्पतलाल कालिया आदि का सहयोग रहा।भगवतीलाल सुथार महिपाल आशा अंकिता सोनी लक्ष्मीनारायण डाड ने प्रतिमाओं को श्रृंगारित किया।सर्वेश्वर महिला मंडल की सदस्याओं व सद्धालु युवको ने उल्लेखनीय सेवा प्रदान की.भगवान लक्ष्मीनारायण सर्वेश्वर महादेव व सर्वरक्षक बालाजी के दर्शन कर सैकडो श्रद्धालुओ नेअन्नकूट महोत्सव में भागीदारी निभाई।