शिक्षा को समर्पित नवनिर्मित कक्षा-कक्ष का लोकापर्ण व सम्मान समारोह

शिक्षा को समर्पित नवनिर्मित कक्षा-कक्ष का लोकापर्ण व सम्मान समारोह
X

चित्तौडगढ | विक्टर राउण्ड टेबल 361 द्वारा ब्लाॅक चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायत धनेत कला के डगला का खेडा ग्राम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया। चित्तौडगढ विक्टर राउण्ड टेबल की स्थानीय शाखा 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया ने बताया की चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सहयोग प्रदान करने व शिक्षा को बढावा, नामांकन एवं ठहराव में योगदान प्रदान करने दृष्टि से शिक्षा को समर्पित 2 कक्षा-कक्ष का नव निर्माण मय फर्नीचर व 3 शौचालय की मरम्मत रंग रोगन आदि पूर्ण कराकर दिनांक 11.11.2024 को उसका लोकापर्ण कर विद्यालय को सुपुर्द किये गये। इस अवसर पर नवनिर्मित कक्षा-कक्ष का लोकापर्ण कार्यक्रम के राउण्ड टेबल इंडिया के राज्य पदाधिकारी मुख्य अतिथि पंकज दुग्गड उदयपुर व रौनक जैन चित्तौडगढ, अध्यक्षता प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, कल्पना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, कार्यक्रम के संरक्षक देवेन्द्र कंवर प्रधान पंचायत समिति चित्तौडगढ व स्थानीय संरपच रणजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनुज ईनाणी, योगेश अडानीया एपीसी एवं हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ आदि के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

सर्व प्रथम सभी अतिथियों का विद्यालय के मुख्य द्वारा से तिलक लगाकर, कलश बधाई के रिवाज के साथ परिसर में प्रवेश किया व सभी ने सरस्वती पूजन किया गया। संस्था प्रधान अनिल शर्मा द्वारा उपस्थिति सभी अतिथियों को उपरणा धारण कराकर कर व शाब्दिक स्वागत किया। इसी क्रम में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

विभाग की और से प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक ने संस्था द्वारा इस प्रकार से शिक्षा को दिये जा रहें सहयोग की सराहना करते हुए बताया की विद्यालय में पर्याप्त कक्षा-कक्ष बच्चों के नामांकन एवं ठहराव में अपनी महत्ती भूमिका निभाते है। कल्पना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, चित्तौडगढ ने राजकीय विद्यालय ने संस्था द्वारा किये जा रहें बुनियादी ढांचे के विकास की भूरी -भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए भी इसी प्रकार से सहयोग की आशा व्यक्त की। रौनक जैन, अनुज ईनाणी एवं दीपक पगारिया द्वारा संस्था के कार्यो व प्रगति से उपस्थित सभी संभागियों को अवगत कराया व नवनिर्मित कक्षा कक्षों का पंडित राजकुमार सुखवाल द्वारा पूजन कराकर अतिथियों से रिबन काटकर लोकार्पण करते हुए विद्यालय को सुर्पुद किये गये।

कार्यक्रम का संचालन गोपाल त्रिपाटी एवं आभार प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने दिया।

इस अवसर पर सीवीआरटी 361 द्वारा उदयपुर से पधारे पंकज दुग्गड को उपरणा धारण कराकर विश्व विख्यात विजय स्तम्भ का प्रतिक भेट किया। कार्यक्रम में संस्था के रौनक जैन, दीपक पगारिया, अनुज ईनाणी, हिमांशु सिसोदिया, प्रतीक सिसोदिया, ऋषभ सिसोदिया, अनिकेत झंवर, विनित जैन, राहुल सिसोदिया, रौनक ईनाणी, रमेश चन्द्र सेन विद्यार्थी, विद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक इत्यादी उपस्थित रहें।

Next Story