व्यक्ति का मन कभी भी पूरा नहीं भरता भागवताचार्य जनार्दन मौड़
चित्तौड़गढ़ :- द्वारका में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में कथा व्यास भागवताचर्य पंडित जनार्दन मोड़ ने अपने प्रवचनों में बताया कि व्यक्ति का मन अंधा कुआ है जिसमे जितना हम भरने की कोशिश करते उतना ही खाली रह जाता है जिसकी पूर्ति कभी नहीं होती एवं नारद जी के जन्म भगवान के भजन कीर्तन करने लिए हुआ नारद चरित्र का वर्णन परीक्षित का जन्म कथा का वर्णन सुनाया कथा के दौरान सभी भक्त भजनों पर भाव ही पर होकर नृत्य करने लगे भागवत समिति के अशोक तिवारी ने बताया कि नित्य प्रतिदिन भक्तों को कथा एवम द्वारकाधीश के दर्शन का लाभ प्राप्त हो रहा है
Next Story