जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को
चित्तौड़गढ़ । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय मंथन शिविर का आयोजन जिला परिषद् के सभागार में किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मानकों के आधार पर उनको आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल गाँवों में जनजातीय परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलवाना हैं।
जिला स्तरीय मंथन शिविर में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने पीपीटी के माध्यम से विभागवार सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी तथा अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्त्कर्ष अभियान में 500 एवं अधिक जनसंख्या तथा 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को लाभांवित किया जाएगा। अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों द्वारा परिपूर्णता और आउटरीच द्वारा कार्यान्वित 25 प्रयासों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण कमियों को खत्म करना और जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। अभियान में जनजातीय आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक , एसीईओ विशाल सीपा, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, डीपीएम राजीविका डॉक्टर महेंद्र मेहता, पीडब्ल्यूडी एसई बी पी सिंह, एसई पीएचईडी सुनीत कुमार, सामाजिक कल्याण विभाग उपनिदेशक अशीन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को
जनजाति गौरव दिवस पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्त्कर्ष अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 नवंबर, 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में किया जायेगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी कर अधिकारियों को विभागवार उत्तरदायित्वों सौंपे।