आंजना ने मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र शुरू करने कि मांग की

आंजना ने मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र शुरू करने कि मांग की
X

निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने लिखे पत्र में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए बताया कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद मुल्य 6783 रु / प्रति क्विंटल एमएसपी घोषित की हुई है परंतु लचर व्यवस्थाओं की वजह से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र शुरू नहीं होने से अभी तक राजस्थान में एमएसपी पर मूंगफली की खरीद शुरू नहीं हो पाई है जिससे किसानों में निराशा एवं रोष व्याप्त है। आंजना ने अपने लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह भी अवगत करवाया और संज्ञान में लाना है कि चुकी वर्तमान में त्यौहारी एवं लग्न,सावों का समय चल रहा है,परन्तु समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को अपना माल खुली मंडियों में 4500 रु, से 5200 रु, प्रति क्विंटल में ही बेचना पड़ रहा है। चुकी प्रदेश में मूंगफली की औसत पैदावार प्रति बीघा 7 से 9 क्विंटल तक होती है, इसलिए उपज का सही दाम ना मिलने से किसानों को प्रति : बीघा 10000-15000 रुपए का नुकसान हो रहा है जिससे प्रदेश के किसानों में भारी रोष एवं निराशा व्याप्त है। यह किसानों के साथ अन्याय है जिसे सम्भवतः आप भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आंजना ने मुख्यमंत्री को पत्र के द्वारा जानकारी मे यह भी लाया गया कि चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जिलों में इस वर्ष मुंगफली का रकबा पिछले वर्षों से ज्यादा है तथा समर्थन मुल्य के कारण ही रकबा (मुंगफली) बढ़ा है।

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आगामी दिनों में जल्द से जल्द प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू करावे,ताकि मंडियों में किसानों के साथ हो रही लूट पर लगाम लगाई जा सके,साथ ही किसानों को अपनी उपज का सही दाम समय पर मिल सके।

ज्ञातव्य रहे कि पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना द्वारा पूर्व में भी किसानों की फसलों को बारिश से हुए भारी नुकसान से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि गत माह 12 अक्टूबर को निंबाहेड़ा क्षेत्र में 24 घंटों में 55 mm असमय हुई भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई थी जिसकी गिरदावरी सरकार करवाकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलवाकर राहत देवे।

Next Story