जिला कलक्टर ने किया सार्वजनिक जिला पुस्तकालय का निरीक्षण


चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को किला रोड पर स्थित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों, पत्र- पत्रिकाओं, आने वाले पाठकों, डिजिटल बुक, ई संसाधनों आदि की जानकारी ली एवं पुस्तकालय के विकास हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तकों का डिजिटाइजेशन करने, कंप्यूटर, इंटरनेट, ई संसाधनों, फर्नीचर की पर्याप्त उपलब्धता एवं पाठकों के पढ़ने हेतु अधिक स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पाठकों से बातचीत करते हुए उनकी पढ़ाई के विषयों, कंपटीशन की तैयारी एवं पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक कुमार लोढ़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन, पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Next Story