जन्मों जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का लिया संकल्प

जन्मों जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का लिया संकल्प
X

निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बन्धन विवाह सम्मेलन समिति द्वारा मंगलवार को सर्व धर्म सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान परिसर में आयोजित किया गया।

बन्धन विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्व धर्म सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 वां आयोजित किया गया हैं,तथा मंगलवार को हुए विवाह सम्मेलन में कुल 30 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे। इन वैवाहिक 30 जोड़ों में 25 हिन्दू समाज और 5 मुस्लिम समाज के जोडे थे इन वर वधुओं को अपने अपने सामाजिक रीति रिवाज़ के अनुसार पंडित जी द्वारा लग्न के फेरे और मौलाना सा. द्वारा निकाह पढ़ाया गया। उक्त सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में वैवाहिक जोड़ों के साथ बड़ी संख्या में परिवारजन,रिश्तेदार, महिलाएं,पुरुष,बच्चे, बच्चियां एवम् बाराती गण उपस्थित थे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर आचार्य कृष्णा पंडित,पंडित राजेश शर्मा,सीमा मैडम, गुड्डू भाई वकील, मांगीलाल सोलंकी, नरेन्द्र लोहार,विकास बैरागी,प्रभुलाल मीणा, उदयराम पहाड़िया, मयंक आहूजा,सचिन सालवी,सुनील माली, राम बाबू सोनी, बाबूलाल तेली,लादू राम,रेखा मंडल,शंकर लाल जाट,प्रवीण सिंघवी,अंबालाल, गोपाल सुथार,रामदेव प्रजापत,सुरेश धाकड़, गोविन्द रैगर,ललित माहेश्वरी,राधेश्याम कुमावत,सुनील एवम् रमेश सेन इत्यादि समिति के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागीदारी निभाते हुए सेवाएं प्रदान की।

Next Story