चारण समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

चारण समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
X

निंबाहेड़ा/ निंबाहेड़ा में यहां समीपवर्ती ग्राम मंडला चारण में आई सोनल चारण समाज द्वारा पांचवा चारण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें तुलसी विवाह सहित 54 जोड़ों ने विवाह के पवित्र सूत्र में बंधकर एक दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का वादा किया। विवाह सम्मेलन में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की और सभी जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान कर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके सफल सुखी दांपत्य जीवन कामना की। पूर्व मंत्री आंजना के विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारीयों एवं गणमान्य जनों द्वारा उनको मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, ओपर्णा ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों और गणमान्य जनों एवम् नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उदय लाल आंजना ने कहा कि समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन करने से समाज में अच्छा संदेश जाता है इससे फिजूल खर्ची पर लगाम लगती है और समाज के विकास को बढ़ावा मिलता है समाजिक उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए मैं आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एवं साधुवाद देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी वह इस तरह के सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए समाज हित और भी नवाचार करते रहें। विवाह सम्मेलन में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने परम पूज्य आई श्री कंकु केशर मां से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

विवाह सम्मेलन के आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष एवम् पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवम् पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संपत लाल धाकड़,ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा एवं विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना इत्यादि अतिथियों का भी आयोजन समिति द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चारण समाज के समाज जन,गणमान्यजन सहित विवाह में पधारे हुए बाराती बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Next Story