सामूहिक नवकार मंत्र जाप एवं जैन दिवाकर चालीसा पाठ संपन्न
चित्तौड़गढ़ प्रातः स्मरणीय जैन दिवाकर चौथमल जी म सा की जन्मतिथि प्रति माह की शुक्ल पक्ष की तेरस पर सभी जैन परिवारों द्वारा सामूहिक नवकार मंत्र जाप एवं जैन दिवाकर चालीसा का पाठ रविवार रात्रि स्थानीय खातर महल जैन स्थानक में सैकड़ो गुरु भक्त श्रावक एवं श्राविकाओ की सहभागिता से संपन्न हुआ।
जैन दिवाकर संगठन समिति मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि इस जाप के लाभार्थी सोहन बाई चीपड़ रहे। जाप कार्यक्रम में धर्म पाठ किया जिसमें पूजनीय गुरुदेव मुनेंद्र, जैन दिवाकर करो आनंद के बाद जैन दिवाकर गुरु चालीसा तथा गुरु गुणगान स्तुति "नित्य उठ के सजन सत गुरु के चरण शीश झुकाना ,शुद्ध प्रेम की ज्योति जगाना "का स्मरण किया गया। गुरु वंदना के बाद जैन मांगलिक वरिष्ठ श्रावक देवी सिंह धाकड़ द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात लाभार्थी चीपड परिवार से सोहन बाई, राजेंद्र, मुकेश चीपड़ द्वारा प्रभावना का वितरण किया
गया। सभा का संचाल जैन दिवाकर संगठन के अध्यक्ष राजेश सेठिया ने किया। जाप के पश्चात जैन दिवाकर महिला परिषद की हेमा बोहरा,मंजू चोपड़ा द्वारा दिवाकर चालीसा का पाठ किया गया और जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्ष अंगूर बाला भड़कत्या और मंत्री नगीना मेहता द्वारा अवि नाहर को प्रतिक्रमण कंठस्थ करने पर सम्मान किया गया। जाप में आने वाले प्रथम तीन श्रावक श्राविकाओं को चीपड़ परिवार की ओर से पारितोषिक प्रदान किए। इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे । सुनील सिपानी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया और जैन दिवाकर स्वाध्याय संस्थान मंत्री पारस डांगी ने जैन दिवाकर भवन निर्माण संबंधी जानकारी दी ।कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी, संगठन मंत्री विजय मालू आदि ने व्यवस्था संयोजन में सहयोग किया।