फायरिंग में घायल घायल युवक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ ।2 दिन पूर्व विजयपुर क्षेत्र में अनाज के व्यापारी पर नीमच मंडी से लौटते समय फायरिंग करने के मामले में घायल युवक पिनाक अग्रवाल का अहमदाबाद में उपचार चल रहा है वहीं उसके पिता ने पूर्व में हुई मारपीट के मामलों में आशंका जताते हुए एक युवक को नामजद कर कार्रवाई की मांग की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी है। जानकारी के अनुसार पिनाक अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल नीमच मंडी से अनाज बेचकर लौट रहा था इसी दौरान विजयपुर क्षेत्र में उसे पर फायरिंग हुई और फायरिंग में वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है इसी बीच घायल युवक के पिता संजय अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है कि पूर्व में आयोजित हुए एक रक्तदान शिविर और उसके पश्चात शहर के दुर्ग मार्ग पर ऋतिक ओझा पुत्र विष्णु ओझा ने लगातार दो बार उससे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में कार्यवाही करने की मांग की गई है। हालांकि फायरिंग को लेकर कोई आरोप शिकायत में नहीं लगाए गए हैं। लेकिन पूरे मामले को अब इस मामले में पुराने घटनाक्रम को लेकर शिकायत होने के बाद दोनों को छोड़कर देखा जा रहा है हालांकि पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।

Next Story