दृष्टिबाधित विद्यार्थियों सम्पन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों सम्पन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
X

चित्तौडगढ। चित्तौडगढ में पहली बार आयोजित दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रथम राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। नगद पुरस्कार, प्रतिक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र बांटे।

दीपक पगारिया आयोजन अध्यक्ष, लक्ष्मी लाल स्वर्णकार आयोजन सचिव ने संयुक्त रूप बताया कि दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर व चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में समग्र शिक्षा के संरक्षण में दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्यधारा में समायोजन, समाज में इनके प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण, भेदभाव को रोकना, इनके अधिकार एवं क्षमताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ में राज्य में दृष्टिबाधित के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रथम राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 17 नवम्बर 2024 को हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।

इस प्रतियोगिता में राज्य की चार प्रमुख टीमे यथा राजकीय प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आंगणवा जोधपुर, नेत्रहीन विकास संस्थान उच्च माध्यमिक जोधपुर के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में किया गया।

फाइनल मैच दिनांक 17.11.2024 को नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर के मध्य खेला गया। इस मैच का आरम्भ चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सासंद माननीय सीपी जोशी, बीजेपी के मिठ्ठू लाल जाट जिला अध्यक्ष, देवेन्द्र कंवर प्रधान पंचायत समिति चित्तौड़गढ़, अनिल सिसोदिया प्रदेश कोषाध्यक्ष, सागर सोनी नगर अध्यक्ष, लोकेश त्रिपाटी, सीवीआरटी 361 के दीपक पगारिया, रौनक जैन राज्य कंर्विनर राउण्ड टेबल, भारती वैष्णव, भगवती, संगीता ओझा आदि की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम टीम से परिचय लिया व शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए मैच आरम्भ कराया गया।

माननीय सासंद सीपी जोशी एवं उपस्थित सभी अतिथियो का आयोजन अध्यक्ष दीपक पगारिया, आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, रौनक जैन इत्यादी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग को समान अवसर प्रदान करने व इनके सामाजिक पुनर्वास के लिए इस प्रकार की गतिविधियो की सराहना की तथा केन्द्र व राज्य सरकार की दिव्यांग कल्याण हेतु दी जा सुविधाओं को साझा किया। इसी अवसर पर केन्द्र की योजना अन्तर्गत दृष्टि दिव्यांगों को दिये जाने वाले विशेष सहायक स्मार्ट चश्में की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सीवीआरटी 361 के दीपक पगारिया, अध्यक्षता क्रीड़ परिषद के लालचंद रावत, विशिष्ट अतिथि विनीत जैन, ऋषभ सिसोदिया, प्रतिक सिसोदिया, कार्तिक जिंदल, वैभव जैन, जीतूराम जाट, केसी सोनी, प्रेम प्रकाश गोठवाल, पुपेन्द्र सिह आदि उपस्थित रहें। स्वागत व प्रतिवेदन लक्ष्मी लाल स्वर्णकार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाडियो को प्रतिक चिन्ह प्रमाण पत्र भेंट किये गये तथा तृतीय टीम को सीवीआरटी 361 की ओर से 5000 रूपये नगद व चतुर्थ टीम को 5000 रूपये क्रीडा़ परिषद अजमेर द्वारा सात्वना पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में 137 रन बनाकर नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर की टीम विजेता रही जिसे 10000 दस हजार रूपये नगद पुरस्कार व कप तथा राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर की टीम उपविजेता नही जिसे 7000 सात हजार रूपये नगद व उपविजेता कप अतिथियों के कर कमलांे से वितरित किये गये। साथ ही मैच ऑफ दी मैच किशोर अजमेर व जसराज जोधपुर व मैन ऑफ दी सीरिज जसराज जोधपुर को खिताब जीता जिन्हे विशेष शील्ड प्रदान की गई। दीपक पगारिया द्वारा समापन की घोषण व ध्वजअवतरण आगामी आयोजन के लिए क्रीड़ परिषद अजमेर का सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अम्पायर धर्मेन्द्र सिंह राव, अख्तर खां, संदर्भ व्यक्ति कैलाश चन्द्र धोबी, शारीरिक शिक्षक पारस टेलर, रतन गुर्जर, कैलाश जाट, कमल सिंह चुंडावत अध्यापक धर्मराज चौधरी, शुभम, अनिरूद्ध वत्स, राष्ट्रीय खिलाडी सोनू मेधवाल, रमेश चन्द्र सेन आदि उपस्थित रहें।

Next Story