जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं-योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों एवं पेंडिंग ई फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित करने एवं उन्हें गुड टच बेड टच और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने, दूध वितरण हेतु सप्लाई सुचारु करवाने एवं बच्चों में एनीमिया की सैंपलिंग कराने के निर्देश भी बैठक में दिए। जिला कलक्टर ने अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां फायर एंड सेफ्टी मेकैनिज्म एवं सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने खाद्य सुरक्षा में वंचित परिवार के सदस्यों के पंजीकरण कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई केवाईसी की पेंडेंसी का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं, लाभार्थियों की संख्या एवं लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट पेश करने, पालनहार योजना, विशेष योग्यजन पेंशन सहित पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने, राजीविका के उत्पादों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक , मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, एसीईओ राकेश पुरोहित, समाज कल्याण विभाग उप निदेशक अशीन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।