मंदिरों में कचरा पात्र व ईको-फ्रेंडली बैग वितरण

मंदिरों में कचरा पात्र व ईको-फ्रेंडली बैग वितरण
X

चित्तौडग़ढ़। युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्था नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान मे "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत शहर के विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता जागरूकता और कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की है। इस अभियान के तहत, विभाग ने शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों जैसे: दुर्ग पर कालिका माता मंदिर, शहर स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर खरदेश्वर महादेव मंदिर और नगर पालिका स्थित बालाजी मंदिर में कचरा पात्र (डस्टबिन) और गैर-बुने हुए थैले (ईको-फ्रेंडली बैग) वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य इन पवित्र स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखना और वहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्लास्टिक मुक्त सामग्री का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान सभी आमजन से मंदिर परिसर में कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। केंद्र से भरत बारेठ ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में योगदान दें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस अभियान का हिस्सा बनें इस अवसर पर समस्त मंदिरों के महंत व श्रद्धालु उपस्थित रहे |

Next Story