विधायक कृपलानी ने किया चिकित्सा शिविर का अवलोकन

विधायक कृपलानी ने किया चिकित्सा शिविर का अवलोकन
X

निम्बाहेड़ा। पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के सौजन्य से 24 नवंबर, रविवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा परिसर स्थित ओमवती शर्मा प्रार्थना सभा भवन में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र, दंत, हड्डी एवं स्त्री रोग जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियांक गुप्ता, विशाल भट्ट, बिश्नोई डेंटल क्लिनिक निम्बाहेड़ा के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.आर. बिश्नोई, लाइफ केयर हॉस्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद उमर एवं नीमच के गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा रोगियों की जांच पश्चात उपचार किया गया।

शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, भाजयुमो नगर महामंत्री आशीष टांक, पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी एवं पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष मानमल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कदम के नेतृत्व में पेंशनर समाज इकाई सदस्यों ने शिविर के उद्घाटन समारोह के अतिथि पूर्व विधायक नवलखा का उपरना एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया, वहीं शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का समारोह के अतिथि नवलखा द्वारा शॉल एवं उपरना ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

पेंशनर समाज के मानमल शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में आंखों के 305 रोगियों की जांच की गई, जिसमें से 78 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार अस्थि रोग के 148, दंत रोग के 75 एवं स्त्री रोग के 26 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया। पेंशनर समाज की ओर से रोगियों को दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शिविर का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भी अवलोकन कर रोगियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं चिकित्सकों से शिविर में लाभ ले रहे रोगियों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने पेंशनर समाज द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की सराहना की। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

शिविर में पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के यशवंत कदम, माणक लाल बजाज, सलीम खान, एजाज अहमद, रामनिवास वैष्णव, माणकलाल सोनी, लक्ष्मी नारायण बीर, नंदकिशोर ओझा, मनोहर भराडिया, मांगीलाल मेनारिया, जगदीश बांगड, रमेश चंद्र सोमानी ने महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। इसके साथ ही शिविर में बड़ी संख्या में उमड़े रोगियों की सेवार्थ राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम एवं प्रधानाचार्या ललिता गाजरे के मार्गदर्शन में बालिका उच्च विद्यालय की सेवा टीम ने स्वैच्छिक उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की।

Next Story