संविधान दिवस पर जागरूकता रैली, संगोष्ठी और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

चित्तौड़गढ़, c। 75वें संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जन जागरूकता रैली, संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता रैली का शुभारंभ कलक्ट्री चैराहे पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार गोयल द्वारा किया गया। यह रैली कलक्ट्री चैराहे से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक, गांधीनगर, भील बस्ती, चित्तौडीखेड़ा, घटियावली, गढवाडा, धराणा, बृसिंह गुढा, उदपुरा, नल्दा, केसरपुरा, केलझर खेडा, नेतावलगढ पाछली, एराल, भेरूसिंह जी का खेडा, सुरजपोल इत्यादि गांवों एवं शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई चित्तौडगढ पहुंची।

साथ ही, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घटियावली के प्रांगण में संविधान जागरूकता सभा व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों पर चर्चा की गई। वक्ताओं तथा छात्रों ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए और इसके महत्व को समझने का प्रयास किया। संगोष्ठी में संविधान निर्माताओं के योगदान, संविधान के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, ताकि लोगों को संविधान की महत्ता और उसकी भूमिका के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा संविधान की विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें संविधान की विकास यात्रा को दर्शाते हुए इसके निर्माण में जिन-जिन महापुरुषों का योगदान रहा उन्हें प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, उपसरपंच, सामुदायिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक एवं प्रयास सलाहकार डाॅ. नरेन्द्र गुप्ता, आधारशिला शिक्षण शिविर अमरपुरा की बालिकाएं, उदपुरा, घटियावली, नेतावलगढ पाछली, मानपुरा (सुरजपोल) एवं एराल ग्राम पंचायत के युवा, महिला-पुरूषों सहित अनेक प्रबुद्वजन एवं एवं प्रयास संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story