अनियमितता पर प्राधिकार पत्र निलंबित
चित्तौड़गढ़ । कृषि विभाग के द्वारा जिले के भदेसर सांवलिया बीज भंडार के यहां अनियमितता पाई जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उर्वरक प्राधिकार पत्र संख्या 28518 को शनिवार 30 नवंबर 2024 से अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया।
यह जानकारी संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा ने दी।
Next Story