अनुशासन और व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है स्काउटिंग - डाॅ. सेठिया

अनुशासन और व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है स्काउटिंग - डाॅ. सेठिया
X

चित्तौड़गढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला परिषद चित्तौड़गढ़ का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन आर.एन.टी. ग्रुप आॅफ काॅलेज कपासन में डाॅ. इन्द्रमल सेठिया जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी सचिव नीमा खान, यूथ मूवमेंट राजस्थान के संरक्षक व साहित्यकार उपाध्यक्ष अनिल सक्सैना, श्याम लाल शर्मा विजयपुर सरपंच, हेडक्र्वाटर कमिश्नर व पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, कृष्णा चाष्टा, अमित कुमार चेचानी, अकादिमक निदेशक आर.एन.टी. ग्रुप आॅफ काॅलेज कपासन शिव नारायण शर्मा, पूर्व मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी राम सिंह चुण्डावत उपस्थित थे।चन्द्र शंकर वास्तव, सर्कल आॅर्गेइजर (स्काउट) एवं पदेन जिला सचिव जिला - चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रम व निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला परिषद का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन 27 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से आर.एन.टी. काॅलेज कपासन पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों व संभागियों का बधावा गीत व रोली द्वारा गेट पर तिलक निकाल कर स्वागत किया गया। अधिवेशन का शुभारम्भ माॅ सरस्वती, भारत माता, स्वामी विवेकानन्द एवं स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्व्लन एवं माल्यार्पण कर किया गया। गनेश वन्दना के बाद अतिथियों का स्काउट संगठन के प्रतीक स्कार्फ व उपरना पहनाकर एवं आर.एन.टी. काॅलेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वसीम खान प्रबन्धन निदेशक आर.एन.टी. ग्रुप आॅफ काॅलेज कपासन की अनुपस्थिति में नीमा खान ने संस्था की ओर से समस्त आगुन्तक अतिथियों व संभागियों का शाब्दिक स्वागत किया। स्काउट प्रार्थना व स्वपरिचय के साथ अधिवेशन की प्रकिया प्रारम्भ हुई। अधिवेशन के अन्तर्गत गत सत्र के वार्षिक प्रतिवेदन व आगामी प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा एवं सत्र 2023-24 के वास्तविक अंकेक्षित आय-व्यय विवरण का अनुमोदन एवं सत्र 2024-25 के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। उपाध्यक्ष अनिल सक्सैना ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु जिला मुख्यालय कार्यालय पर विकास कार्य व जिला स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र हेतु भूमि चिन्हीकरण व आवंटन कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा एवं शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन करने हेतु जोर दिया। कल्याणी दीक्षित ने अपने उद्बोधन में अपने बाल्यकाल एवं राजकीय कार्यकाल को याद करते हुये स्काउट गाइड संगठन के बारे में बताया कि वो स्वयं बचपन में गाइड रहते हुये अपने जीवन में अनुशासन व जीवन जीने की कला जानने के कारण उच्च स्तर तक पहुची हैं। वर्तमान विषम

परिस्थितियों में विद्यार्थियों के लिये स्काउट गाइड अतिआवश्यक गतिविधि है। स्काउट गाइड गतिविधि से जुड़कर विद्यार्थियों को जीवन जीने का तरीका सीखने का अवसर मिलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. इन्द्र मल सेठिया ने कहा कि स्काउट गाइढ संगठन के माध्यम से युवक - युवतियों में अनुशासन, स्वबलम्बन, लीडरशिप, समय प्रबन्धन, साहस, भाईचारा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने अपने काॅलेज लाइफ को याद करते हुये बताया कि वे भी रोवर स्काउट रहें हैं और कई गतिविधियों में सहभागिता की है जिसमें मुख्य रूप से साईकिल हाइक को वो हमेशा याद रखते हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास व साहस आया। टीम का नेतृत्व करना सीखा। उन्होंने माह फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय मिनी जम्बूरी एवं स्काउट गाइड भवन व प्रशिक्षण केन्द्र हेतु आवश्यक सहयोग करने व जनप्रतिनिधियों व भमाशाहों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर 15 वर्षीय पदक अलंकार से चतर सिंह राजपूत सहायक लीडर ट्रेनर चित्तौड़गढ़ एवं देवकी नन्दन वैष्णव, अध्यापक व कब मास्टर रा.प्रा.वि. कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ और 10 वर्षीय पदक अलंकार से स्काउटर जितेश श्रीवास्तव - श्री कालिका ज्ञान केन्द्र उ.मा.वि.

कुम्भानगर चित्तौड़गढ़, अनिक्षित श्रीवास्तव - महात्मा गाॅधी रा.वि. चन्देरिया, चित्तौड़गढ़, बाल किशन मेनारिया रोवर लीडर, झाला मन्ना ओपन रोवर क्रू, बड़ीसादड़ी, सुनीता अग्रवाल गाइडर - पद्मिनी ओपन गाइड कम्पनी

चित्तौड़गढ़, श्रीमती भगवती आचार्य, श्रीमती माया देवी सोनी, रेंजर लीडर - सुरभि

ओपन रेंजर टीम चित्तौड़गढ़, उपराष्ट्रपति अवार्ड प्रमाण - पत्र प्राप्त करने पर 61वाॅ

ओपन रोवर क्रू चित्तौड़गढ़़ से रोवर लीडर श्री हेमेन्द्र कुमार सोनी व सहायक रोवर

लीडर - डाॅ. ओम प्रकाश सुखवाल, रोवर दिव्यांशु कुमावत, रणवीर सिंह राणा,

पूरणमल कहार को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ

ही जिले के आजीवन सदस्यों को भी प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

जिला आयुक्त वयस्क संसाधन (स्काउट) व सहायक जिला सचिव इन्द्र लाल आमेटा,

गोपाल कृष्ण शर्मा एवं सत्यनारायण सोमानी ने मंच संचालन किया एव डाॅ. ओ.पी.

सुखवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर

स्काउट हिमांशु जानी, धीरज सरूपरिया, गिरीश कुमार तिवारी, भूपेन्द्र भण्डारी, कैलाश

चन्द्र मेनारिया, अशोक कुमार रेगर, दिलीप कुमार जैन, बुद्धि प्रकाश मीना, छोगा लाल जाट,

रूपेश जागिड़, राजेन्द्र कुमार व्यास, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार जैन, कैलाश दशोरा,

गाइड कमिश्नर व प्रधानाचार्य सुमित्रा कुमारी, सुधा उपाध्याय, भामिनी शर्मा, इन्दू बाला

जैन, ज्योति शर्मा, विनोद राठी, सुनीता बाघमार, ममता बियानी, कान्ता कुमारी, सलमा

सैयद, स्थानीय संघ सचिव शिवराज गोस्वामी, शंकर लाल भांबी, दिनेश चन्द्र धोबी,

सोहन लाल मेघवाल, भूरा लाल शर्मा, पूरणमल तेली, विद्याधर दशोरा, संयुक्त सचिव

मनोरमा पण्डया, सत्तू जाट, ललिता तम्बोली, श्वेता शुक्ला, सुनीता मीना, आर.एन.टी.

संस्था से प्राचार्य बी.एड. काॅलेज डाॅ. निशा अग्रवाल, प्रो. एस. एन.ए. जाफरी प्राचार्य

पी.जी. काॅलेज, प्रो. एल. के. दशोरा डीन कृषि महाविद्यालय, राहुल जैन प्रधनाचार्य

दीक्षा इन्टरनेशन स्कूल आर.बी.एस.ई. कपासन, ताहिर मोहम्मद प्रधनाचार्य दीक्षा

इन्टरनेशन स्कूल सी.बी.एस.ई. कपासन, दिव्या शर्मा उपप्रधानाचार्य दीक्षा इन्टरनेशन

स्कूल कपासन, स्काउटर-गाइडर प्रतिनिधि एवं सर्विस रोवर पवन माली, रोनक लखारा, लोकेश

जाट, हार्दिक मीणा, रेंजर - लक्ष्मी सुखवाल, दीपिका बंजारा, रेणुका मेनारिया, अंजली

मेनारिया, स्काउट सावंरिया लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन

सम्पन्न हुआ।

Next Story